लायंस क्लब के नए वर्ष के लिए चुने गए पदाधिकारियों ने गौशाला में गौवंश को हरा चारा व गुड खिलाया लायंस क्लब शहर की भलाई के लिए कार्य करती रहती है: गर्ग

0
10

लाडवा, 2 जुलाई(नरेश गर्ग): लाडवा की लायंस क्लब द्वारा नए सत्र की शुरुआत एक जुलाई को लाडवा-पिपली मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में नए वर्ष के चुने गए पदाधिकारियों द्वारा गौशाला में गोवंश को हरा चारा व गुड आदि खिलाकर शुरू किया गया।
नवनिर्वाचित प्रधान विशाल गर्ग ने बताया कि लायंस क्लब लाडवा पूरा वर्ष शहर में सामाजिक व धार्मिक कार्य करवाने को लेकर अग्रसर रहती है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब शहर की भलाई के लिए कार्य करती रहती है व हर समय किसी भी जरूरतमंद की सेवा व उनकी जरूरत पर पूरी करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। वहीं क्लब के सचिव हरीश छाबड़ा ने कहा कि विशाल गर्ग को दूसरी बार क्लब का प्रधान बनाया गया है। क्योंकि उनके पिछले कार्यकाल में लायंस क्लब द्वारा अनेक कार्य किये गए थे। वहीं अब अगले वर्ष एक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक की जिम्मेदारी प्रधान के रूप में उन्हें सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि वह क्लब के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर सभी के सहयोग से क्लब को आगे ले जाने व शहर की भलाई के लिए कार्य करेंगे। इससे पूर्व श्री कृष्ण गोशाला में लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने गोवंश को हरा चारा व गुड आदि खिलाया। वहीं कई जगह पर क्लब के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया। मौके पर सचिव हरीश छाबड़ा, स्वीटी भुल्लर, नरेश गर्ग, पारस गर्ग, अजय सैनी, भगवंत विर्क, जरनैल सिंह, नितिन मग्गो आदि मौजूद थे।