
इन्द्री(विजय काम्बोज) जनप्रतिनिधि होने के नाते हलके की जनता की समस्याएं एवं शिकायतें का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है और हर सोमवार को लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का निवारण करने के लिए सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, यह शब्द विधायक रामकुमार कश्यप ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहें।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने हलकावासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे त्यौहार हमें किसी न किसी रूप में समाज सेवा के साथ-साथ आगे बढऩे का संदेश देते हैं। इसलिए हमें अपने सभी त्यौहारों को प्यार, उल्लास एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास किया जाता है और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया है और जो समस्याएं एवं शिकायतें प्रशासन से संबंधित होती है उन सभी समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए फोन के माध्यम से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाते हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता उनके समक्ष भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं व शिकायते लेकर आती हैं।
विधायक ने बताया कि हलके की जनता की समस्याओं के समाधान करवाने के साथ-साथ हलके में विकास कार्यों को भी करवाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और अपने हलके के विकास कार्यों के बारे रिपोर्ट वे समय समय पर विधानसभा में सरकार के समक्ष भी रखते हैं। उन्होंने ने बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में बजट पेश किया जिसमें किसी प्रकार के टैक्स में कोई बढोतरी नहीं की गई है और न ही कोई अन्य टैक्स लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के प्रदेश में बुजुर्गों की बुढापा पैशन आदि में बढ़ोतरी कर बुजुर्गों को एक बहुत बडी सौगात दी है। उन्होंने बताया कि बजट में बुढापा पैंशन में 250 रूपये की बढोतरी की है और अब बुढापा पैंशन बढ़कर 2750 रूपये होगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है।
उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता से अपील की कि पर्यावरण के गिरते स्तर के कारण हमें अनेक प्रकार की भंयकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए पर्यावरण को शुद्घ एवं साफ रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना समय की मांग ही नहीं अपितू हमारे लिए बहुत जरूरी भी है। उन्होंने ने कहा कि हमें पेड-पौधों रोपित करने के साथ-साथ जब तक वे अच्छी तरह से तैयार नहीं हो जाते तब तक उनकी देखभाल करनी भी हमारी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य बनता है। अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने की प्रतिज्ञा करें तो इससे न केवल हमें स्वास्थ्य लाभ होगा बल्कि हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण देने का काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकताओं सहित अधिकारीगण भी उपस्थित रहें।
संदीप सिंह को बचाने की कीमत चुकाने को तैयार रहे भाजपा:सोनिया दूहन
