गाय व गौ वंश को देर रात को इंद्री अनाज मंडी में सैकड़ों की संख्या में छोड़ने का मामला आया सामने आसपास के ग्रामीणों ने किया विरोध मौके पर पहुंची पुलिस

0
60
इन्द्री (विजय काम्बोज )गोवंश व गाय की हुई बेकद्री लोग उनका दूध पीने के बाद उनको छोड़ जाते हैं इंद्री की अनाज मंडी में देर रात को चलती है यह कार्रवाई ऐसे ही मामला और रात को भी देखने को मिला लेकिन मौके पर पास के पहुंचे किसानों ने इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को सूचना दे डाली। लेकिन पुलिस ने नही की कोई ठोस कारवाई। आपको बता दें कि इंद्री की अनाज मंडी में देर रात को आसपास के गांव के लोग ट्रालियों में भर कर के गाय व गौ वंश को छोड़ने के लिए आए मौके पर ही नजदीक के किसानों ने उन्हें पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर आई तो कुछ लोग अपने ट्रालियों को लेकर के वहां से फरार हो गए जबकि कुछ  को पकड़ लिया गया और जिस गांव के लोग गोवंश को लेकर के यहां पर आए थे उनको पुलिस ने चेताया  कि वह यहां पर इनको  यहां छोड़कर जाए बल्कि इनके गौशाला में छोड़ कर आए।
 ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बेसहारा पशु इसी तरह से घूमते हैं जिससे उनकी फसलों को नुकसान होता है और वह हमको इकट्ठा करके यहां मंडी में छोड़ने के लिए आए हुए हैं क्योंकि वह इनको गऊ शाला में जाते हैं तो वहां पर भी इनको रखने वाला कोई नहीं है इसलिए वह मंडी में छोड़ने के लिए हैं।
 वी ओ – जबकि पास के खेतो के किसानों ने कहा कि यहां पर हर रोज इसी तरह से बाहरी लोग आकर के इस तरह से इन गायों को और इनके गोवंश को छोड़ कर के चले जाते हैं जिससे उनकी फसलें तबाह हो गई हैं और यही पशु मेन हाईवे पर चले जाते हैं जिससे प्रत्येक दिन भी सड़क दुर्घटनाएं में लोगों की जान जा रही हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा पकड़े गए लोगों ने कहा कि उन्हें तो एसडीएम ने कहा है यहां छोड़ने के लिए लेकिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमे नहीं कहा। इस तरह से अधिकारी का नाम लेकर के यहां पर इन पशुओं को छोड़ कर चले जाते हैं जो कि दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी वह मौके पर पहुंचे हैं और कुछ ट्रालियों को उन्होंने गांव की में ही वापस भेज दिया है और जो इस प्रकार के लोग कार्रवाई कर रहे हैं उनके नाम  लिख लिए हैं और उन पर कार्रवाई की जाएगी।।