
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का गांव हरिगढ़ भौरख में सरपंच एसोसिऐशन की तरफ से किया गया जोरदार स्वागत, कैबिनेट मंत्री ने लोगों से किया सीधा संवाद, सुनी लोगों की समस्याएं
पिहोवा || हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण आंचल का विकास करना मुख्य लक्ष्य है। इस लक्ष्य के तहत गांव में पीने के पानी, सडक़े, गलियां, पानी निकासी के प्रबंध, तालाबों को अमृत सरोवर बनाना जैसे विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। इस प्रदेश के गांव की तस्वीर को छोटी सरकार सरपंचों के साथ मिलकर बदला जाएगा और सभी मिलकर गांव का विकास करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली वीरवार को देर सायं पिहोवा के गांव हरिगढ भौरख में हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिऐशन की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने गांव हरिगढ़ भौरख में सीवरेज पाईपलाईन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली का गांव के सरपंच कमल काजल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद सिख समाज की तरफ से गुरमीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह, लखविन्द्र सिंह ने पगडी पहनाकर, नंबरदार नसीब सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा सैनी समाज,कश्यप समाज, वाल्मिकि समाज ने भी कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इस सम्मान समारोह के बाद नंबरदार नसीब सिंह, अंग्रेज सिंह काजल, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र काजल, मनजीप काजल,कुलदीप काजल, संदीप काजल व सुरजीत काजल ने कैबिनेट मंत्री का फूलों की बडी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण आंचल का सर्वांगीण विकास करना ही है सरकार का मुख्य लक्ष्य है। गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ई-लाईबे्रेरियां स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान सरकार में विकास के लिए जितना पैसा मंजूर किया जा रहा है, वह पूरे का पूरा धरातल पर लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में अनेकों कदम उठाए गए हैं। आज एक बड़ा बदलाव प्रदेश में आया है, जिसके तहत पूरा पैसा धरातल पर लगाया जा रहा है, जबकि इससे पूर्व की सरकारों के राज में ऐसा नहीं होता था और पैसा खुर्द-बुर्द कर दिया जाता था। इस व्यवस्था को रोकने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए गए और यह सुनिश्चित किया गया है कि सारा पैसा विकास कार्यों के लिए लगे। प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ई-टैंडरिंग व्यवस्था से विकास कार्यों को करने की पोलिसी भी बनाई गई अब विकास कार्यों को इस व्यवस्था से करने के लिए सरपंचों ने विकासशील एसोसिएशन बनाई है और सहमत होकर सरकार के साथ खड़े हैं। महिलाएं सरपंच आगे आकर जिम्मेदारी से विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद से सरपंचों व जन प्रतिनिधियों को चुना है। हम सबका फर्ज बनता है कि उनकी आशाओं को खरा उतरें। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप मुल्तानी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि गांवों में प्रदेश सरकार की तरफ से तेजी के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस कार्यक्रम में जजपा के वरिष्ठï नेता प्रोफेसर रणधीर सिंह,
जेजेपी के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, जेजेपी के युवा अध्यक्ष डा. जसविन्द्र सिंह खैरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय हरिगढ भौरख की छात्राओं ने गीता स्वागत गीत और हरियाणवी गीत की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और स्काउट के बच्चों ने मेहमानों का परम्परा अनुसार स्वागत भी किया। इस मौके पर सरपंच रणदीप सिंह, सरपंच जरनैल सिंह, रविन्द्र काजल, गुरूलाल सिंह, तेजा राम, एआईएनएसओ के जिला अध्यक्ष बब्लू काजल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
