युवाओ को पार्टी से जोड़ कर पार्टी मजबूत करना ही मुख्य लक्ष्य : राजन बोड़़ला

0
7

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): युवा कांग्रेस की बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो की बैठक स्थानीय विश्रामगृह में हुई। बैठक सुमित कलसाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कार्यक्रम के इंचार्ज विशाल सैनी मुुख्यातिथि रहे। विशाल सैनी ने सुमित कलसाना को युवा कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दी। विशाल सैनी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और सभी युवाओं को मौजूदा सरकार की कमियों को उजागकर जनता के सामने रखना है। युवा जिलाध्यक्ष राजन बोड़ला ने बताया कि युवा कांग्रेस बूथ को मजबूत करने के लिए हर बूथ पर 5 युवाओ को जोडऩे का लक्ष्य दिया गया है जिसको युवा कांग्रेस के हर पदाधिकारी पूरा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं को गांव-गांव जाकर पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी, विकास मोहनपुर, जंट्टी बिजड़पुर, कुलदीप, अमन धंतौड़ी, सुरेंद्र त्यौड़ा सहित युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।