सरकार व  प्रशासन प्राकृतिक आपदा के समय बाढ़ पीडितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है-रामकुमार कश्यप

0
17

इन्द्री विजय काम्बोज ।। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि पिछले दिनों यमुना नदी के साथ लगते गांवों में बाढ़ के पानी ने किसानों, मजदूरों के साथ-साथ छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी प्रभावित कर उन्हें नुकसान पहुंचाया है। सरकार द्वारा इस आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए कडे कदम उठाए गए ताकि बाढ़ प्रभावित पीडित लोगों को सहारा मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से अब भी बाढ़ से प्रभावित गांवों में लोगों को आर्थिक तथा मैडीकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ से प्रभावित प्रदेश के 12 जिलों को बाढग्रस्त घोषित किया गया है। विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि वे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को पीने के पानी, खाने पीने की चीजों जैसी जरूरत की सामग्री पहुंचाए और उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे गांवों में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए रास्तों व सडकों इत्यादि को जल्द से जल्द सूचारू करे। उन्होंने बताया कि बाढग़्रस्त क्षेत्र में बाढ़ का ज्यादातर पानी उतर चुका है और जहां पर थोड़ा बहुत पानी खड़ा है उसको भी निकलवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान देश का अन्नदाता है और मुसीबत के समय सरकार किसान के साथ है, इसलिए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी आदेश दिए कि वे बाढ़ के कारण किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें ताकि पीडि़त किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार व पूरा प्रशासन प्राकृतिक आपदा के समय बाढ़ पीडितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कश्यप ने बताया कि बाढग़्रस्त क्षेत्रों में स्थिति लगातार सामान्य होती जा रही है और जब  तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक सरकार के साथ-साथ पूरा प्रशासन भी बाढग़्रस्त क्षेत्र में लोगों की सहायता करता रहेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढग़्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर रिपोर्ट तैयार करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संयम से काम ले और प्रशासन द्वारा किए जाए रहे बाढ राहत कार्यों में प्रशासन के अधिकारियों का सहयोग करें। उन्होंने सरपंच व नम्बरदारों से भी अपील की कि वे अपने गांव से संबंधित समस्या को तुरन्त प्रशासन के संज्ञान में लाए ताकि उस समय का शीघ्र समाधान हो सकें। उन्होंने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें उतरी है, ये टीमें गांवों में मैडीकल कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध करवा रही है। विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को गत दिनों करोड़ों रूपये की सैंकड़ों परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर समर्पित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की तरक्की का मूल आधार आधारभूत ढांचा की मजबूती पहली प्राथमिकता है, इस दिशा में राज्य  की भाजपा सरकार निरतंर प्रयासरत है। मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने करीब 9 साल के कार्यकाल में चिकित्सा, बिजली, शिक्षा तथा पेयजल जैसी विभिन्न योजनाओं को सिरे चढाने का कार्य किया, जिसका आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सबका साथ-सबका विकास नीति को लेकर चलने वाली भाजपा सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।