सरकार व प्रशासन को किसानों की बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेना चाहिए: संदीप गर्ग

0
9
दो दिन की बरसात ने खोली बाबैन के विकास कार्यों की पोल
बाबैन, 9 जुलाई (रवि कुमार): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि पिछले दो दिनों से पड़ रही तेज बरसात के कारण सरकार के सभी दावों की पोल खुल कर रह गई।
     समाजसेवी संदीप गर्ग रविवार को पिछले 2 दिनों से हुई तेज बरसात के बाद बाबैन अनाजमंडी, गांव रामसरन माजरा, फालसांडा जाटान, लखमड़ी सहित कई गाँवों का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मौजूदा सरकार लाडवा हल्के में विकास के बड़े-बड़े दावे करती है और कहती है कि धन की कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी ओर 2 दिन के बरसात में ही सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख दिया। उन्होंने कहा कि कई किसानों की धान की फसल तेज बरसात के कारण डूब चुकी है सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसे किसानों के खेतों के दौरा कर किसानों को मुआवजा देना चाहिए जिन किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि बाबैन अनाजमंडी के व्यापारियों को भी बरसात के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार को ऐसे पुख्ता इंतजाम करना चाहिए ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।