देश का भविष्य स्कूलों में संस्कारित होकर देश का निर्माण करता है-सुनील खेड़ा

0
25
इन्द्री  विजय कम्बोज

नन्हेडा स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया । समारोह में समाजसेवी सुनील खेडा ने मुख्य अतिथि तथा धर्मराज गांधी ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लेकर प्रतिभाशाली  बच्चों व अध्यापकों को  क्षेत्रीय आर्य समाज सभा इन्द्री की ओर से सम्मानित किया।  बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सुनील खेडा ने कहा कि देश का धन बैंकों की बजाए स्कूलों में है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य स्कूलों में संस्कारित होकर देश का निर्माण करता है। देश व समाज को मजबूत व शक्तिशाली बनाने के लिए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा।

मास्टर धर्मराज गांधी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य की नींव हैं इसलिए नींव को मजबूत बनाने के लिए समाज व अध्यापकों कडी मेहनत से कार्य करना होगा । उन्होंने कहा कि बच्चों में स्वस्थ आदतों का निर्माण करने के लिए अध्यापकों व अभिभावकों के बीच गहरा तालमेल होना जरुरी है। मुख्य अतिथि सुनील खेडा व मास्टर धर्मराज गांधी ने प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह ,मैडल व रिपोर्ट कार्ड़ देकर सम्मानित किया। स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार व सुनील सिवाच ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वार्षिक समारोह कार्यक्रम में क्षेत्रीय आर्य समाज सभा इन्द्री के प्रधान मास्टर धर्म राज गांधी ने अरुण कैहरबा, मानसिंह ,सुभाष लाम्बा,सुरेश नगली , सबरेज अहमद,उधमसिंह काम्बोज ,सुनील सिवाच , धर्मवीर लठवाल, सुनील अलाहर व महिन्द्र कुमार  को सभा की ओर बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया।