देश सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों में कर रही है कार्य : -आदित्य देवीलाल

0
30

बाबैन (रवि कुमार): हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने बाबैन अनाज मंडी का दौरा करने के उपरांत भाजपा के बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर के कार्यालय पर पत्रकारों सेे बातचीत करते हुए कहा कि बाबैन अनाज मंडी में सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे है और मंडी में गेंहू के उठान की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की गई और जल्द गेंहू का उठान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नही है किसानों की गेंहू का एक एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उस अधिकारी को बख्सा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व व्यापारियों के हितों में काम कर रही है प्रदेश सरकार किसी भी व्यापारी व किसान के विरोध में नही है यह सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चली रही है। आदित्य देवीलाल ने कहा कि इस बार गेंहू की पैदावार अच्छी हुई इसे लेकर हमने अपने नेताओं को अवगत करवा दिया और जल्द ही इस मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, एसडीएम नसीब सिंह, सचिव मनोज पराशर, जिलाध्यक्ष रवि बतान, किसान मोर्चो के जिला प्रधान जगदीप सांगवान, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सैनी, सतबीर मंगौली, राजेया छलौदी, विनोद सिंगला, कृष्ण गोयल, किसान मोर्चो मंडल प्रधान भीम सिंह, डिम्पल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।