लाडवा हल्के के गांवों की सड़कों की हालत बद्तर

0
8

लाडवा(नरेश गर्ग): जहां एक और हरियाणा सरकार के बड़े-बड़े नेता लाडवा हलके के विकास के लिए धन की कमी के नारे दिन-रात लगाते हैं। वही लाडवा हलके के कई गांवों की सड़कें इतनी खराब हो चुकी है कि अब वाहन लेकर चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी वहां से मुश्किल है।
ऐसे ही हालात लाडवा ब्लॉक के गांव सौंटी में सड़कों के इस समय बने हुए है। गांव सौंटी के ग्रामीणों जसविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, लाभ सिंह ,सुरजीत सिंह ,परमजीत सिंह, जयभगवान, बेअन्त सिंह, लखविंदर सिंह, बलजीत सिंह का कहना है कि लाडवा हलके के लिए भाजपा नेता कहते हैं कि धन की कोई कमी नहीं है, परंतु उनके गांव की सड़क की हालत इस समय इतनी बद से बदतर हुई पड़ी है कि उस पर वाहन लेकर चलना तो बहुत दूर की बात है, पैदल भी नहीं चला जा सकता। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है,  जिसके कारण सारी सड़क टूटी पड़ी है और उस पर बरसात का पानी जमा होकर मच्छर पनप रहे हैं। जिसके कारण गांव में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका अब लोगों को सताने लगी है। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन व जिला परिषद सदस्य इस गांव की सड़क को बनवाएं। ताकि लोग भयंकर फैलने वाली बीमारियों से बच सकें और लोगों को राहत मिल सके। वही जब इस बारे में जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के सदस्य जसवीर पंजेटा से इस सड़क के बारे में बातचीत की गई तो, उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कई सड़कों के बारे में लिखकर प्रपोजल भेजा हुआ है। जल्द ही वह पास हो जाएगा और जो भी सड़कें गांव की टूटी पड़ी है, उन्हें दुरुस्त कर दिया जाएगा।