आने वाला समय कंपीटीशन का है-पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव मेहता

0
110

सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

इन्द्री कांबोज/अनेजा
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटकमाजरी में  ग्रोंईग इंडिय़ा मुहिम के तहत वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चें व उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया जिसका सभी ने खूब आंनद लिया। कार्यक्रम में स्कूल मैंनेजमैंट के पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव मेहता, नरेश कांबोज, ड़ा. मीनाक्षी कांबोज, ज्योति मेहता व अपूर्वा मेहता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में इन्द्री नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल व पार्षदा शशि कांता ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर की गई। इस अवसर पर मंच का संचालन जाहनवी, यशप्रीत, वंशिका व पलक ने बखूबी किया। स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत संगीत सहित कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया जिसमें पंजाबी भांगड़ा व गिद्दा, हरियाणा, राजस्थान, आसाम, बिहार व हिमाचल प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति दी गई जिसको सभी ने खूब सराहा। कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा आन लाईन कक्षाओं पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसे सभी ने खूब सराहा। वही रासलीला नृत्य को बच्चों ने बखूबी प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव मेहता ने सभी अभिभावकों व बच्चों को बैसाखी व बाबा साहिब ड़ा.भीमराव अंबेडक़र जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का समय कंपीटीशन का समय है। इस दौर में किताबी शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रकार की कोंचिग की विशेष आवश्यकता पड़ रही है।उन्होंने कहा कि अब केवल किताबों को पढ़ लेने व रटने से काम नहीं चलने वाला है। हमें अपनी सोच करे बदल कर बच्चों को कंपीटिशन लडऩे के लिए तैयार करना होगा तभी बच्चें आगे चलकर उच्च पदों को पा सकेगें। उन्होंने बताया कि स्कूल का रिजल्ट हर वर्ष बेहतरीन आता है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके चरित्र निमार्ण को लेकर भी सब प्रकार की जानकारी दी जाती है ताकि बच्चें आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन सके ओर देश व समाज का कल्याण कर सके। उन्होंने कहा कि अच्छी व संस्कारवान शिक्षा देने में केवल स्कूल प्रशासन व अध्यापकों के प्रयासों से काम नहीं चलने वाला है इसमें अभिभावकों को भी स्कूल मैंनेजमैंट का सहयोग करना होगा। उन्होंने सभी अव्वल रहने वाले छात्रों को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी तथा अन्य बच्चों को भी अव्वल अंक हासिल करने की प्रेरणा दी। नगरपालिका चेयरपर्सन शिवानी गोयल ने कहा कि सर्व विद्या पब्लिक स्कूल पिछले लगभग 14 सालों से शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में किताबी शिक्षा के साथ साथ अन्य प्रकार की गतिविधियों में निपुण होना आवश्यक हो गया है तभी हम आने वाले समय में कामयाबी हासिल कर पाएगें। स्कूल मैंनेजमैंट की ड़ा. मीनाक्षी कांबोज ने कहा कि हमें आज के समय में आधुनिक टैक्रोलोजी का जितना जरूरी हो उतना ही प्रयोग करना चाहिए। मोबाईल के ज्यादा प्रयोग से बचे ओर केवल शिक्षा सामग्री हासिल करने के लिए ही इस का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि आज कंपीटीशन का जमाना है ओर इसके लिए सख्त मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले व अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी ओर भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी। इस मौके पर सभी कक्षाओं के अव्वल रहने वाले स्कूली बच्चों को स्कूल मैंनेजमैंट द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसीपल शालू शर्मा व वाईस प्रिंसीपल अंकुर मंढ़ाण ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया।