
इन्द्री विजय काम्बोज
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी में प्राचार्य डा.विकास अत्री के दिशा निर्देश अनुसार प्लेसमेंट सेल व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार संवर्धन पर एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के लिए लगभग 50 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर महिंद्रा एंड़ महिंद्रा और नंदी फाउंडेशन से डॉक्टर सरोज चावला(पूर्व प्रिंसिपल जीसीडब्लयू,करनाल) सुरेंद्र कुमार (पूर्व डीजीएम बैंक आफ बडौदा) और राजीव कुमार ट्रेनर उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने छात्राओं को प्रेरित किया और प्लेसमेंट सेल व महिला प्रकोष्ठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व पर ध्यान देता है। डा.बालऋषि ने मंच का संचालन किया और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में प्रकाश डाला। । प्रशिक्षक राजीव कुमार ने शारीरिक भाषा, समय प्रबंधन पेशेवर नैतिकता, महत्वपूर्ण सोच एवं साक्षात्कार कौशल जैसे अनेकों गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो.कुलदीप रावल व महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी संयोजिका प्रो.पूजा की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर प्रो.अनिल ढिल्लों, प्रो.अनीता, प्रो.राजकुमार, प्रो. नरेश व प्रो. संदीप उपस्थित रहे।
