
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा
इन्द्री|| सीबीएसई के बारहवीं व दसंवी कक्षा के परिणामों में सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शत प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की है। शानदार परिणाम आने से स्कूल में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधक कमेटी के एमडी राजीव मेहता ने बताया कि बारहवीं व दसंवी कक्षा के परिणाम बहुत ही शानदार आने से स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। बच्चों ने सभी स्ट्रीम में अच्छा परिणाम पाया है। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत अंक व दंसवी में 96 प्रतिशत अंक बच्चों ने हासिल किए है। इसी प्रकार कई बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाए है। कई विषयों में बच्चों ने शत प्रतिशत अंक भी हासिल किए है। उन्होंने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर अच्छा करने की सीख दी। उन्होंने अभिभावकों व स्कूल स्टाफ का भी सहयोग देने पर आभार जताया।
स्कूल की प्रिंसीपल शालू शर्मा ने कहा कि बारहवीं व दसंवी कक्षाओं के परिणामों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सब स्कूल प्रबंधन कमेटी, अध्यापकों व अभिभावकों के विशेष सहयोग मिलने पर ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं बच्चों के साथ है ओर भरोसा करती हूं कि ये सभी आगे चलकर देश, समाज,स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेगें। इस मौके पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
