एफएलएन मिशन का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास करना : लक्ष्मी प्रसाद

0
35

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जंधेड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कलस्टर के अध्यापकों, अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद शास्त्री ने कहा कि एफएलएन मिशन निपुण भारत के तहत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक मिशन है। जिसका उद्देश्य 0 से 8 साल तक के बच्चों का समग्र विकास करना है। उन्होंने कहा कि एफएलएन की आवश्यकता बच्चों के अंदर शिक्षा के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करना उन्हें संवैधानिक मूल्यों के बारे में जागरूक करना और भारत का एक जिम्मेवार नागरिक बनाना मुख्य उद्देश्य है। एबीआरसी भावना ने भी सरकार द्वारा दी जा रही मूलभूत सुविधाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में विचार रखें। इस मौके पर रामकुमार, अश्वनी कुमार, सीमा, अंजली, मीनू सपड़ा, सुरेंद्र, संतोष रानी, सोहनलाल, गुरमेल, मनीषा, बंसीलाल, किरण, मुकेश शर्मा, परमिंद्र कौर आदि मौजूद थे।