मंड़ी अंटी गेूहँ की बोरियों से उठान कार्य करवाए प्रशासन : जगदीश राठी

0
38

गर्मी के चलते किसी भी अनहोनी घटना का जिम्मेवार होगा प्रशासन
पिहोवा|। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश राठी ने कहा है कि पिहोवा अनाज मंड़ी में गेहूं की आवक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंड़ी में लगभग 11 लाख बोरियां पहुंच चुकी हैं जबकि अब तक उठान सिर्फ डेढ लाख बोरियों का ही हुआ है। ऐसे में प्रशासन का ढुलमुल रवैया देखा जा रहा है। प्रशासन को चाहिए कि अनाज मंड़ी से गेहूँ के उठान कार्य में तेजी लाकर अनाज मंडी में पड़े गेहूं का उठान करवाया जाए ताकि आढ़ती चिंतामुक्त हो सकें। वे सोमवार को अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत कर रहे थे।

जगदीश राठी ने कहा कि मौसम खराब होने के आसार लगातार बने हुए हैं। ऐसे में यदि बरसात हो जाती है तो लाखों बोरियों में भरा गेहूँ खराब होगा। वहीं प्रदेश में अन्य स्थानों पर कई घटनाएं भी सामने आई हैं। ऐसे में प्रशासन को जल्द से जल्द गेहूँ का उठान कार्य करवाना चाहिए। राठी ने कहा कि जो गेहूँ आज से सप्ताह भर पहले खरीदा जा चुका है, उसका भी उठान आज तक नही हो सका है। नोडल अधिकारी एवं उप मंडल अधिकारी को चाहिए कि सभी एजेंसियों को आदेश दिए जाएं कि जल्द से जल्द गेहूँ का उठान किया जाए ताकि किसानों को उनकी पेमेंट समय पर मिल सके व आढ़तियों का भी बोझ कम हो सके व मजदूर अपना काम निपटाकर समय से घर जा सकें। राठी ने चेताया कि यदि उठान देरी के कारण कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका प्रशासन खुद जिम्मेवार होगा।

करनाल की मंडियों में धीमा उठान: किसान और आढ़ती परेशान, दो दिन फिर बरसात के आसार