
महिलाओं को आत्मनिर्भर व अपने पैरों पर खड़ी होने देखना चाहता हूं
लाडवा(नरेश गर्ग): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हल्के की प्रत्येक महिला अपने पैरों पर खड़ी हो और आत्मनिर्भर बने।
समाजसेवी संदीप गर्ग गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से लाडवा हल्के में अभी 16 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं। जिन पर कई महिलाएं कपड़े सिलना सीखकर अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाडवा हल्के के गांवों में दस सिलाई सेन्टर और खोले जाएंगे। जिससे कि लाडवा हल्के की लगभग सभी जरूरतमंद महिलाएं अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में अकेले पुरुष के कमाने से घर खर्च नहीं चलता है, क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है। जिसके कारण अब सभी लोगों को काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं अपने परिवार के लिए काम करेंगे तो घर चलाना आसान होगा। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से पहले भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और आगे भी निरंतर लाडवा हलके के लोगों को कामयाब करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जाएंगी और उनमें से कुछ की तैयारी भी कर ली गई है। जो जल्द ही हल्के के लोगों को समर्पित कर दी जाएंगी।
