तहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के कार्य को जल्द से जल्द निपटाए तहसीलदार :- उपायुक्त अनीश यादव

0
56

जिला उपायुक्त अनीश यादव ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक
करनाल(विजय काम्बोज )  करनाल के उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले की सभी तहसीलों व उपतहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के कार्य को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों में किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। रजिस्ट्री व अन्य कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने बारिश के बाद की गई स्पेशल गिरदावरी के कार्य को सफलतापूर्वक करने पर राजस्व विभाग को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सरल केंद्र का स्कोर नीचे नहीं आना चाहिए। जो भी कार्य सरल केंद्र के माध्यम से किए जाते हैं, उनका निपटारा तत्काल किया जाना चाहिए। सरल केंद्र में लंबिंत पड़े मामलों की संख्या शून्य की जाए। उन्होंने शामलात देह, राजस्व रिकवरी, तहसीलों में जारी किए जाने वाले जाति व आय प्रमाण पत्र, स्टैम्प ड्यूटी तथा रेवेन्यू के कोर्ट केसों को जल्द से जल्द निपटाने के बिन्दुओं को भी रिव्यू किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें बिना विलम्ब के जारी करने की कोशिश करें।
बैठक में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम इंद्री राजेश पूनिया, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, सीटीएम अमन कुमार, जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, सभी नायब तहसीलदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कांग्रेस का ग्राफ : मोहनलाल भांवरा