आदर्श स्कूल बरगट जट्टान के छात्र तरुण ने अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में  जीता गोल्ड मेडल

0
45

बाबैन(रवि कुमार):आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान के नौवीं कक्षा के छात्र तरुण(बींट) ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता(IMO)में  गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। अन्य सफल बच्चों  में साक्षी, सलोनी , प्रिया, चेतन, कनिका, रिहान , हरमन, हर नंद, नमन, रिद्धि, पर्व, प्रतिभा , नव्या और कार्तिक,  आदि छात्र – छात्राएं हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार जी  व सहसंचालिका अध्यापिका अनीता हांडा ने तरुण को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र   तथा अन्य सफल छात्र-छात्राओं को  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य जी ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह  विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक अध्यापकों की मेहनत का प्रतिफल है जो विद्यार्थियों को समस्त प्रतियोगिताओं में उच्च शिखर पर ले जाता है। उन्होंने बच्चों को भविष्य में और मेहनत कर अच्छा परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। ओलंपियाड प्रतियोगिता स्कूली छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और जांचने का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण मदद करती है। स्कूल के प्रबंधक महोदय सोहन लाल सैनी जी ने विद्यार्थियों की इस अद्भुत सफलता पर बच्चों को बधाई दी। प्रबंधक महोदय जी ने इसका श्रेय  छात्रों ,अध्यापक वर्ग व अभिभावकों को दिया । उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

मंड़ी अंटी गेूहँ की बोरियों से उठान कार्य करवाए प्रशासन : जगदीश राठी