
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों द्वारा मंगलवार को देवी मंदिर के नजदीक पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिटटी के कसोरे और खाने के लिया दाने के पैकेट लोगों को वितरित किए गए। कार्यक्रम जिला संयोजिका अनु बावेजा ने कहा कि आने वाले समय में भीषण गर्मी के कारण बेजुबान पक्षी पानी व खाने की चाह में इधर-उधर भटकते फिरते है। जिसको देखते हुए परिषद् की महिला सदस्यों ने अपने घरों में बेजुबान पक्षियों के लिए कसोरे व पक्षियों का भोजन रखने का निर्णय लिया और लोगों को भी इसके जागरूक किया। इस मौके पर शाखा संयोजिका सुनिधि अरोड़ा, मोना अरोडा, सुमन गर्ग, विजय सूद, रुचि मित्तल, नीलम छाबड़ा, शशि गुप्ता, प्रतिमा शर्मा, रेणुका बंसल, शाखा अध्यक्ष रवनीश कटारिया, सुनील गुप्ता, दीपक गर्ग आदि मौजूद थे।
