मैडल जीतने वाले ताइकवांडों खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

0
11

शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): गांव तिगरी में सम्मान समारोह का आयोजन कर जिलास्तरीय ताइकवांडों चंैपियनशिॅप में गोल्ड, सिल्वर व ब्राऊंज मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। गांव के सरपंच अशोक शर्मा व भाकियू युवा नेता पंकज हबाना ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये। खिलाडिय़ों के कोच राजू वर्मा व सागर सोनी ने बताया कि जिला स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेलों में प्रदर्शन करेंगे। कोच राजू वर्मा ने बताया कि सेमयूल, खुशी, ऊषा, साक्षी, आयूषी, यश्प्रीत, तनुज, रोहन व अक्षय ने गोल्ड मैडल जीता है। जबकि विधि, महक, सुमन, गोरव, रवनीत, दिव्यम, रेहान, आरिस, तरूण ने सिल्वर मैडल हासिल किये हैं। इसी तरह सुखप्रीत, साजन, दिव्यांशु, गुरप्रीत ने कांस्य पदक जीत कर गांव का नाम रोशन किया है। सरपंच अशोक शर्मा और पंकज हबाना ने कहा कि गांव तिगरी के खिलाडिय़ों ने नयी पहल लिखी है और पहली बार ग्रामीण क्षेत्र से एक ही गांव के इतने खिलाडिय़ों ने मैडल जीते हैं। अभिभावकों ने इस उपलब्धि का श्रेय कोच राजू वर्मा और सागर सोनी को दिया। अतिथियों की ओर से प्रदेश स्तरीय चंैपियनशिॅप में जाने वाले खिलाडिय़ोंं को जीत की शुभकामनाएं दी गई। कोच राजू वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उन्हें यकीन है कि स्टेट चंैपियनशिॅप में यह खिलाड़ी अपने गांव-शहर का नाम रोशन करेंगे।