हरियाणा सरकार प्रत्येक टी.बी. रोगी को 500 रूपये प्रतिमाह न्यूट्रिशन डाइट के लिए 6 माह तक प्रदान करती है:-डॉ प्रदीप कुमार

0
32

करनाल || हरियाणा रेड क्रॉस शाखा के राज्य महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रदेश भर में रेड क्रॉस के टी.बी. वालंटियर टी.बी. मरीजों से संपर्क साध रहे हैं ताकि कोई भी मरीज दवा बीच में ना छोड़े।
कुलबीर मलिक सचिव जिला रेड क्रॉस करनाल की अध्यक्षता में रेड क्रॉस के टी.बी. वालंटियर के कार्यों की समीक्षा की गई। कुलबीर मलिक ने टी.बी. वॉलिंटियर के साथ चर्चा करते हुए कहा कि आप घर घर जाकर टी.बी. रोगियों को जागरूक करें ताकि कोई भी रोगी दवा बीच में ना छोड़े और यह भी संदेश दिया कि टी.बी. रोगियों में जिस की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, उनकी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हर महीने 6 माह तक  पौष्टिक राशन किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग टी.बी. डिपार्टमेंट से आए चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि टी.बी. का इलाज संभव है। यदि रोगी लगातार छह मास तक दवाई लेता रहे और पौष्टिक खानपान का ध्यान रखें। हरियाणा सरकार प्रत्येक टी.बी. रोगी को 500 रूपये प्रतिमाह न्यूट्रिशन डाइट के लिए 6 माह तक प्रदान करती है। चिकित्सा अधिकारी ने कहा रेड क्रॉस  मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। लेकिन टी.बी. ड्रॉपआउट मरीजों को घर-घर जाकर सेहत के प्रति जागरूक करना और उनकी दवाइयां  दोबारा से  शुरू करवाना अपने आप में एक नेक कार्य है ताकि उनका और उनके परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेड क्रॉस  टी.बी. वालंटियर को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि  भारतीय रेड क्रॉस के सहयोग से भविष्य में गांव गांव जाकर टी.बी. परियोजना के अंतर्गत स्क्रीनिंग/स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर रेड क्रॉस  कार्यालय से राजपाल चौधरी, मानव अभिनंदन जन कल्याण समिति से डॉ. करमचंद चड्ढा,  अरविंद कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ नीना,  प्रदीप कुमार नंदा उपस्थित रहे।