राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिम्बला से ग्राम पंचायत सिंबला द्वारा “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया 

0
10
बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
 राजकीय माध्यमिक विधालय सिम्बला में मुख्य अतिथि विशाल सिंगला, जिला कोऑर्डिनेटर (स्वच्छता मिशन हरियाणा) की अगुवाई में “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशाल सिंगला और समाजसेवी रजत मलिक, नीरज वैद, पूर्व सरपंच बलवंत मेहता,बराडा ब्लाक के वाइस चेयरमैन मलकीत सिंह व मुख्याध्यापक श्याम नामस्त्रोत ने स्वच्छता मिशन पर अपने विचार रखे और सभी को अपने घर, मोहल्ले और गांव को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित किया। निरंजन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (महिला स्वयं सहायता समूह) ने सभी मौजुद सभासदों को स्वच्छता मिशन को कामयाब बनाने हेतु शपथ दिलाई। सरपंच नेहा शर्मा ने मुख्य अतिथि विशाल सिंगला और समाजसेवी रजत मलिक को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विशाल सिंगला ने कहा कि स्वच्छता अभियान को हम सबको अपने निजी जीवन में उतारना चाहिए हमें सबसे पहले खुद अपने आसपास घर, गली मोहल्ला इन सबको स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि कोई भी काम खुद से ही शुरू किया जा सकता है तभी हम अन्य को भी संदेश देंगे कि आप सब अपने घर गली मोहल्ले गांव को स्वच्छ रखें।
इस अवसर पर उपरोक्त सदस्यगण के अलावा मुख्यअध्यापक श्याम नामसोत, ब्लॉक कॉर्डिनेटर गीता रानी,अध्यापक संजीव सैनी, राम सरन, संजय कुमार, ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन मलकीत सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य अंचन कुमार, स्वयं सहायता समूह प्रधान ममता शर्मा, पंच दर्शनी देवी, सुनीता, नंबरदार पाला राम और बहुत से मौजीज सदस्य और ग्रामीण भी मौजूद रहे।