
इन्द्री विजय काम्बोज || गांव हलवाना में डॉ किरण गिरधर व डॉ अंजू द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। गांव में डेंगू से बचाव के लिए चल रहे अभियान की चैकिंग की गई। गांव में हर हफ़्ते चल रहे फोगिंग और रुके हुए पानी में दवाई टेमीफोश डेंगू से बचाने के लिए डाली जा रही हैं। डॉ अंजू ने गांव के लोगों को डेंगू के लक्षण, बचाव व रोकधाम तथा सफाई के प्रति जागरूक किया, कहीं पर भी पानी न खड़ा हो। ताकि इनमें मच्छर न पनप सकें, गली नालियों की सफाई करवाएं, सोते समय मच्छरदारी का प्रयोग करने की सलाह दे। वहां ग्रामपंचायत की सहायता से सफाई करवाना सुनिश्चित करवाएं , बच्चों को डेंगू से बचाने के लिए जहां पानी की पाईप की लीकेज हो, उसकी मरम्मत करवाना तथा साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करे अपने आसपास, कूलर, फूलदान, पशु पक्षियों के पानी के बर्तन को सूखाकर रखें, पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी भरें। सभी mphw व एएनएम को आदेश दिए गए कि साथ टीम बनाकर डेंगू के लक्षणों की प्रति जानकारी के लिए डोर टू डोर जाकर विशेष अभियान चलाये।
