भारत पब्लिक स्कूल बाबैन में किया गया समर कैंप का आयोजन

0
7

बाबैन (रवि कुमार): भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में समर कैप का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने स्कूल के विद्यार्थियों सहित समर कैंप का शुभारंभ  किया गया।  समर कैंप की शुरुआत प्रार्थना-सभा के साथ हुई।  बच्चों ने अपने माता-पिता सहित भगवान को याद कर जीवन में सफल होने का आशीर्वाद मांगा। इसके उपरांत प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने समर कैंप में उपस्थित बच्चों को कैंप में आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि समर कैंप में डांस, सिङ्क्षगग, आर्अ एंड क्राफ्ट व मेहंदी आदि गतिविधियां सिखाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त एकेडमिकली वीक बच्चों विशेषकर गणित विषय में कमजोर छात्रों की सहायता हेतु मैथ की क्लासिज भी लगवाई जाएंगी ताकि बच्चों का बेस स्ट्रोंग हो सके।  प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने इस संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा इन छुट्टियों में हम बच्चों को कमजोर छात्रों की सहायता हेतु कदम उठा सकते हैं। उनको पढ़ाई में अतिरिक्त समय देकर उनकी पढ़ाई संबंधी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की जा सकती है। बच्चों ने भी समर कैंप को लेकर बड़ा उत्साह दिखाया।  समर कैंप के शुरू होने पर बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता में भी बड़ा उत्साह दिखाई दे रहा था। बच्चों के चेहरे पर कुछ नया सीखने की उत्सुकता और चाह साफ  झलक रही थी।