सुख दु:ख के साथी सभा द्वारा 50 बच्चों को जरूरत की सामग्री भेंट की

0
45
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री||राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल प्रेम नगर करनाल में सुख दुख दे साथी सभा के सदस्यों ने जरुरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री व वर्दियां,जूते आदि देकर मदद की। स्कूल में पहूंचे सभा के सदस्यों का मुख्याध्यापक रामनिवास सोलंकी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। रामनिवास सोलंकी ने बताया कि गत वर्ष इस सभा के सदस्यों ने विद्यालय में पढऩे वाले ऐसे करीब 50 बच्चों को गोद लिया था जोकि बहुत ही गरीब परिवारों से विद्यालय में आते हैं। उसी कड़ी को बढ़ाते हुए संस्था  सदस्यों ने  गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पैंट शर्ट बेल्ट ,जूते, वर्दी, पानी की बोतल इत्यादि समान सप्रेम भेंट की है। विद्यालय के सभी बच्चों ने तालियों  बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के प्रधान सुखबीर सिंह त्यागी ने बताया कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि इन नन्हे-मुन्ने बच्चों की सेवा करने का हमें अवसर प्राप्त हुआ है। संस्था के चेयरमैन सोमनाथ डावर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और बताया कि  शिक्षा के द्वारा ही समाज में आगे बढ़ सकते हैं, इसलिए मन लगाकर मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करे। संस्था के सदस्य राजेश ग्रोवर ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया। संस्था के योग अध्यापक नवीन संदूजा ने बच्चों को अनेक योगाभ्यास करवाए और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को बताया कि व्यायाम करके हम अपने शरीर को निरोग बना सकते हैं,क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर हरसिमरन वधवा ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और हर संभव सहायता करने का संकल्प किया। संस्था के सभी सदस्यों ने सभी स्टाफ के सदस्यों का और स्कूल के मुख्य अध्यापक रामनिवास सोलंकी की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस विद्यालय में आकर के हमें ऐसी अनुभूति होती है के यह विद्यालय दूसरे सरकारी विद्यालय से बहुत सी बातों में अलग है ,भिन्न है ,और ऐसी अनुभूति होती है कि जैसे यह विद्यालय एक निजी विद्यालय हो। डॉक्टर जीत सिंह मान नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने बच्चों को लेखन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि सुंदर लेख शिक्षा का अभिन्न अंग है इसलिए हमें अपने लेखन को सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए विद्यालय के कुछ बच्चों ने अपनी कॉपियां डॉक्टर साहब को दिखाई।  हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व प्रधान श्री बलराज सिंह  रिटायर्ड अध्यापक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम किया विद्यालय स्टाफ और विद्यालय के मुख्य शिक्षक रामनिवास सोलंकी के बारे में उनकी कार्यशैली के बारे में उन्होंने अपने विचार प्रकट किए और इस विद्यालय की प्रशंसा की सरकार के द्वारा चलाई जा रही कदम क्लास के 2 शिक्षक इस विद्यालय में अपनी सेवाएं 1 वर्ष से दे रहे हैं और उन्होंने जो बच्चे ड्रॉपआउट थे, किसी कारण से स्कूल में दाखिल नहीं हो पाए उनके प्रयासों से इन बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिला और आज वह बच्चे भी दूसरे बच्चों की तरह इस विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और कुछ बच्चे मुख्यधारा में जुड़ गए हैं इस विद्यालय की प्रधानाचार्य  संदीप कौर   शाहपुर में ऑन ड्यूटी होने के कारण आज विद्यालय में इस अवसर पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने फोन के द्वारा इन सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया इस मौके पर अध्यापक महेंद्र कुमार ने भी आए हुए संस्था के पदाधिकारियों की सराहना की और बच्चों की मदद करने पर उनका आभार जताया।  अध्यापक बलविंदर सिंह ने भी आए हुए अतिथियों की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनका बच्चों की मदद करने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर हमारे स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे  कमलेश,  हेमलता, ममता सूरी, भारती, दिव्या धूपर, सोनिया , ललिता , रंजन, प्रवीण बाला, राजबाला, योगेश, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।