
इन्द्री (विजय काम्बोज )।। गन्ना सघर्घ समिति की ओर से कुछ दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर इन्द्री के एसड़ीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर एसड़ीएम द्वारा तुरंत कार्यवाही करने पर उनका आभार जताया गया है। यह जानकारी किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष मनजीत चौंगावा ने दी। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामपाल चहल गन्ना उत्पादक किसानों के साथ भादसों शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा बाहरी एरिया के गन्ने को नकद खरीद करने बारे शिकायत लेकर इंद्री एसडीएम के पास पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन अपने एरिया के किसानों का भुगतान तो कर नहीं रहा है ओर बाहर का गन्ना नकद खरीद कर रहा है। इस बात पर तुंरत कार्यवाही करते हुए एसडीएम राजेश पुनिया ने इस पर संज्ञान लिया और गन्ना अधिकारी इस बात पर नजर रखने के लिए भादसोंं शुगर मिल में तैनात कर दिए ओर आज 14 अप्रैल को मिल अधिकारियों ने सारे गन्ने की नगद पेमेंट करने का फैसला भी ले लिया है फिर वो गन्ना चाहे अपने एरिया को हो या बाहरी एरिया का। मनजीत ने बताया इस कार्यवाही को लेकर गन्ना संघर्ष समिति इंद्री के डीएम और मिल अधिकारियों का सहयोग करने के लिए धन्यवाद करती है। उन्होंने बताया कि मिल अधिकारियों से बातचीत में यह भी फैसला हुआ है कि गन्ने की जो बकाया पेमेंट है उसको भी ठीक किया जाएगा। मनजीत ने कहा कि गन्ना संघर्ष समिति ने ऐलान किया था अगर सभी की पेमेंट नकद नहीं होती और बकाया पेमेंट भी ठीक नहीं होती है तो मिल में आंदोलन किया जाएगा लेकिन अब मिल में कोई आंदोलन या विरोध गन्ना संघर्ष समिति व गन्ना उत्पादक किसानों की तरफ से नहीं किया जाएगा।
