
शाहाबाद मारकंडा(सुरजीत विनायक): डिवाईन पब्लिक स्कूल में उपमंडल अधिकारी कपिल शर्मा ने सीबीएसई की कक्षा दसवीं व बारहवीं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा के बिना मानव का कोई अस्तित्व नहीं है। शिक्षा ही मानव को सही और गल्त का ज्ञान देती है। उन्होंने कहा कि डिवाईन स्कूल के विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पहले स्कूल प्रबंधक डा. गुरदीप सिंह हेयर ने मुख्यातिथि एसडीएम कपिल शर्मा का पुषगुच्छ देकर स्वागत किया। एसडीएम कपिल शर्मा ने लगभग 50 विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र बांटे। स्कूल की प्राचार्या राजेन्द्र खुब्बर ने स्कूल की शैक्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्या ने बताया कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में डिवाईन स्कूल पहले 4 स्थानों पर रहा। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में भी साईंस और आर्टस संकाय में विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर उपप्राचार्य मनीष मलिक, अभिभावक व स्टाफ मौजूद था।
