
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा विकास ट्रस्ट और शहीद उधम सिंह स्कूल नगला के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा 12वीं और 10वीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह ने बताया कि आज विद्यालय में ट्रस्ट की महिला प्रदेशाध्यक्ष स्वीटी रंगा, चेयरमैन मिहा सिंह रंगा व ब्लॉक अध्यक्ष तिलक राज नलवी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनको आगे बढऩे की प्रेरणा दी स्वीटी रंगा ने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है और हमें अधिक से अधिक मेहनत करके आगे बढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल करना है। मिहा सिंह रंगा और तिलकराज नलवी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कहा कि बच्चे अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर आगे बढ़े और नशे जैसी बीमारियों से दूर रहें। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और सभी बच्चे उपस्थित रहे।
