
विजय काम्बोज
इन्द्री || उपमंड़ल के गांव सैयद छपरा के मदरसे में मौलाना रोशन अली द्वारा स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें नर्सरी कक्षा में बतूल जहरा ने 88 फीसदी अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि पहली कक्षा की छात्रा हिना बतूल ने 85 प्रतिशत, दूसरी कक्षा के जफर अली ने 92 प्रतिशत अंक, तीसरी कक्षा की इरम जहरा ने 95 प्रतिशत, चौथी कक्षा की इश्फा बतूल ने 85 प्रतिशत और पांचवी कक्षा के मोहम्मद जमा ने 83 प्रतिशत अंक पाने में सफलता हासिल की है। इस मौके पर सभी बच्चों को मदरसे की कमेटी द्वारा इनाम देकर हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर रजा अब्बास, शमीम अब्बास, मौलाना रोशन अली, डॉक्टर कुलविंदर, मोहम्मद रजा, मजाहिर हसन व हसन हैदर आदि मौजूद रहे।
