
शाहाबाद मारकंडा, 26 जून (सुरजीत विनायक): दयानंद महिला महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने बताया कि इस कार्यक्रम में पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक नरेन्द्र यादव व डीएन कॉलेज की प्राचार्या मीनाक्षी ठकराल मुख्यातिथि थे। डा. घुम्मन ने स्कूल के नृत्य अध्यापक बलजीत सिंह को बधाई दी और स्कूल पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों का स्वागत किया।
