विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

0
26

गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली, दिलाई शपथ
नशा एक सामाजिक बुराई : सरला सागंवान
करनाल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना में हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को नशे के विरूद्ध जागरूकता उत्पन्न करन के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल सरला सांगवान ने नशे के खिलाफ निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने जागरूता रैली निकाल ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में सुंदर पेंटिंग, स्लोगन एवं नशे के विरूद्ध लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रिंसिपल सरला सांगवान ने गांव से आए हुए गणमान्य व्यक्तियों, सभी एसएमसी सदस्यों, आंगनवाडी व आशा वर्करों व सरपंच का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो हमारे देश को खोखला कर रहा है। इसे हम सब मिलकर ही जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करके इसे जड़ से मिटा सकते हैं। इसमें हर जन की भागीदारी होना जरूरी है। आज देश के युवा नशे की चपेट में जकडे जा रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेना चाहिए। खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में नाम चमकाकर युवा अपने देश का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों एवं सभी ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल सरला सांगवान, एसएमसी प्रधान, एबीआरसी ईशा चौधरी, स्टाफ सदस्य कैलाश कुमार, सुभाष कुमार, रितू, सविता, पूजा गुप्ता, किरण, नीलम, अंजना, संगीता, रविंद्र कौर, सोनिया, वीना देवी, मंजीत कौर, पुष्पा देवी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।