
रादौर (कुलदीप सैनी) : प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरषों की जयंती राज्य स्तर पर मनाई जा रही है। इसी कड़ी में महायोगी संत गुरू गोरखनाथ की प्रदेश स्तरीय जंयती 4 मई को करनाल में मनाई जाएगी। इस राज्य स्तरीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। जयंती समारोह को लेकर समाज के लोगों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। रविवार को जोगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोगी ने क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांव का दौरा कर जयंती समारोह में समाज के लोगों को पहुंचने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष नरेश जोगी ने नंदलाल जोगी के निवास पर आज जोगी समाज के गणमान्य लोगों की बैठक लेकर उन्हें समारोह को कामयाब बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर राम प्रसाद शहजादपुर, प्रदीप जोगी कुरुक्षेत्र,राजेश कुमार कलावड़,अमरजीत सुखपुरा,विकास झीझंरो,कपिल सुखपुरा, सुशील बकाना,नंदलाल लाल,कमल जोगी रादौर, नीतीश कुमार, देव आदि उपस्थित थे।
