प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह 24 मई को मनाया जायेगा

0
23

महर्षि कश्यप किसी विशेष समाज के ना होकर सर्व समाज के लिए पूजनीय है-प्रदेशाध्यक्ष समेसिंह कश्यप

बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती 24 मई को बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष समेसिंह कश्यप व एड़वोकेट जगदीश कश्यप ने बताया कि 24 मई को मनाई जाने वाली महर्षि कश्यप जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा के लिए 7 मई को इन्द्री के रैस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। यह बैठक हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184/02345) की अध्यक्षता में होगी जिसमें इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप मुख्यातिथि के रूम में शिरकत करेगें। इस मौके पर सभी सदस्यों को ड्यूटियां भी सौपी जाएगी। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज की कुछ कई अहम मांगे हैं जोकि मीटिंग में सभी के समक्ष रखी जायेगी तथा जयंती को लेकर सभी मुद्दों पर बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप किसी विशेष समाज के ना होकर सर्व समाज के लिए पूजनीय है। इसलिए सभी को महर्षि कश्यप जयंती में बढ़-चढक़र भाग लेते हुए हर्षोल्लास से मनानी चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग के साथ-साथ सभी सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक संस्थाओं को आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढक़र भाग लेने की अपील की।