
इन्द्री|| विधायक रामकुमार कश्यप ने सभी अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि उनके विभागों से संबंधित क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्याएं आए उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों को अपने कार्य को करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या न आए तथा लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। विधायक रामकुमार कश्यप सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। विधायक राम कुमार कश्यप ने कहा कि उनका प्रयास यही रहेगा कि लोगों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जाए तथा हलके में होने वाले विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर उन्हें हलके की जनता को समर्पित किया जाए। इस दौरान लोगों ने विधायक के समक्ष बिजली-पानी, रोजगार, आर्थिक सहायता, स्थानातंरण, गन्दे पानी की निकासी सहित अनेक प्रकार की काफी समस्याएं रखी। जन सुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 55 दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। कश्यप ने लोगों को जन सुनवाई कार्यक्रम में आए क्षेत्र के लोगों का आह्वïान किया कि वे 24 मई 2023 को इन्द्री में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह में पहुंचकर संतों एवं महापुरूषों के वचन अवश्य सुनें। उन्होंने कहा कि संतों की विचारधारा समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत होती है, संत महात्माओं की जंयतियां समाज को जोडऩे का काम करती है और इसी प्रकार हम सभी ने मिलकर सभी संतों की जंयतियों को बड़े उत्साह एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेता अमित खेडा, पार्षद राकेश पाल, गौरव शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठï कार्यकर्ताओंं सहित हलके के लोग भी उपस्थित रहें।
