
बाबैन (रवि कुमार): लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के ट्यूबवैल मोटर की लोड बढ़ाने की स्कीम लेकर आई जिसके तहत किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। विधायक मेवा सिंह ने बताया कि किसानों को लोड बढवाने के लिए काफी कांगज मांगे जा रहे है कही किसानों से मोटर के बिल मांगे जा रहे है कही बिजली के बिल के बिल भरे हुए मांगे जा रहे। मेवा सिंह ने कहा कि जब किसान पर पहले की ट्यूबवैल का कनैकशन लेने के समय सभी कागज पूरे कर दिए थे अब दोबारा से लोड़ बढवाने के नाम पर किसानों का परेशान किया जा रहा है। विधायक मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने सरकार से मांग की है किसानों को लोड़ बढवाने के लिए सरल तरीके से किया जाए ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा नॉन बासमती के चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया है जिससे किसानों को काफी नुक्सान होगा। मेवा सिंह ने कहा कि सितम्बर माह में किसानों की धान की फसल मंडीयों में आनी शुरू हो जाएगी। मेवा सिंह ने कहा कि सरकार चावल के निर्यात से बैन हटाया ताकि चावल निर्यात किया जा सके जिसे किसानों को लाभ हो सके। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, संजीव भूखड़ी, रामपाल सैनी, पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, प्रवीन सिंगला, मामचंद प्रजापत व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।
