करनाल में बनेगा आयुर्वेद दवाओं का क्लस्टर: भारद्वाज

0
41

हरियाणा आयुर्वेदिक मैन्यूफक्चर्स एसाेिसएशन का प्रदेश सम्मेलन होगा अगले माह
करनाल ( विजय काम्बोज ) : हरियाणा आयुर्वेदिक मैन्यूफक्चर्स एसाेिसएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. अनूप भारद्वाज ने कहा है किकरनाल में जल्द ही आयुर्वेद मैडीसन के निर्माण को लेकर क्लस्टर बनेगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए इंद्री रोड पर चूरनी गांव में  जगह आवंटित की गई है। आयुर्वेदिक दवाओं को जीएसटी के क्षेत्र में पांच प्रतिशत की जाए। सरकार आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के निर्माण अप्रूवल फीस पर दो हजार रुपए फीस ली जा रही है इसे घटा कर जीरो नहीं तो पचास रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि पुरानी दवाओं के अप्रूवल पर भी सरकार ली जा रही फीस को जीरो किया जाए। उन्होंने बताया कि करनाल में हरियाणा आयुर्वेदिक मैन्यूफक्चर्स एसाेिसएशन का प्रांतीय सम्मेलन किया जाएगा। इस सम्म्ेालन में प्रदेश भर से प्रतिनिध शामिल होंगे। इस अवसर पर आुष विभाग के डीजी तथा संभागीय आयुक्त डा. साकेत गुप्ता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में  लगभग पांच सौ प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल को आयुर्वेद दवाओं के निर्माण का हब बनाया जाएगा। देश में आयुर्वेद को सरकार प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आयुर्वेद दवा निर्माताओं को सस्ती दरों पर जमीन मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में लोग आयुर्वेद को पसंद कर रहे हैं। सरकार भी आयर्वेद दवाओं के निर्माण को प्रोत्साहित करे।