
रादौर (कुलदीप सैनी) : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में शहर के निर्माणाधीन खेल में स्टेडियम में चल रही 2 दिवसीय जिला सीनियर व किडस एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में निवर्तमान पार्षद व समाजसेवी महेंद्र पाल टीना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि पूर्व सांसद कैलाशो सैनी व समाजसेवी सतविंदर सिंह रिंकू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर शामिल हुए। इस अवसर पर महेन्द्रपाल टीना ने कहा कि ऐसे आयोजन निश्चित रूप से युवाओं को समाज से जोड़ने और नशे जैसी बुराई के खिलाफ कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाए और इस तरह के आयोजन इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस मौके पर कोच अमित राणा की देखरेख में आयोजित की गई प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने दौड़ व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, अनुज बावा, रजनीश कंबोज, राकेश सिंधवानी, विनीत कंबोज, मोती राणा, संग्राम राणा, सुखबीर सिंह, मनोज राणा पालेवाला आदि सदस्य मौजूद रहे।
