बुजुर्गों के साथ बिताया करो वक्त, फेसबुक पर नहीं मिलेगा यह प्यार : प्रो. राजबीर

0
43

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): रविवार को मारकण्डेय स्पोटर्स क्लब की ओर से गांव हबाना में सीनियर सिटिजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह ने बुजुर्गों का सम्मान पगड़ी पहना कर किया। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में युवा पीढ़ी बुजुर्गों से कटती जा रही है। आज घरों के बच्चे फेसबुक और व्हाट्स एप्प पर व्यस्त रहते हैं लेकिन अपने बुजुर्गों को समय नहीं दे पा रहे हैं जोकि चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों व युवाओं को अपने बुजुर्गों के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि यह प्यार फेसबुक पर नहंीं सकता। प्रो. राजबीर सिंह ने युवाओं में बढऩे नशे के प्रचलन पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि अगर आज अपनी युवा पीढ़ी को न संभाला गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर बल दिया और कहा कि समाज के हर वर्ग को बेटियों के प्रति साकारात्मक सोच बनानी होगी और बेटों की तरह बेटियों को आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने होंगे। इस अवसर पर जोगेन्द्र सिंह, कर्मपाल, बिट्टू, चेतन सिंह, रमेश चंद, प्रेम, करनैल सिंह, धर्मपाल, सोमदत्त, मांगे राम, संदीप कुमार, गौरव, गजेन्द्र, मनदीप सिंह, नैब सिंह, नरेश कुमार मौजूद थे।