महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0
8

इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य विषय नई शिक्षा नीति,सामाजिक क्षेत्र में बढ़ती हुई महिलाओं की भूमिका, नशे के दुष्प्रभाव, भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान की अध्यापिका डा.अनिल कुमारी ढिल्लों ने की। इस प्रतियोगिता में नरगिस और पायल ने प्रथम ,हर्षप्रीत ने द्वितीय तथा सलिन्दरों और खुशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर अनिल ढिल्लों ने सभी प्रतिभागियों तथा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर राजनीतिक विज्ञान के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।