असंध क्षेत्र में होटल से घर के लिए जा रहे 2 दोस्तों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला

0
44

 करनाल || असंध क्षेत्र में होटल से घर के लिए जा रहे 2 दोस्तों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायलों ने अपने ही गांव के लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। मेडिकल कराने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। बल्ला निवासी जसबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह और अजीत मान अपने दोस्त की पार्टी में मोनी वाले होटल से घर के लिए निकल रहे थे। उसी समय चार-पांच लोगों ने होटल के बाहर ही उन पर हमला बोल दिया। दोनों को जान से मारने की कोशिश की गई। हमलावरों में से 2 लोगों ने अजीत को पकड़ा और साइड में मारपीट की और दो-तीन लोगों ने उसके ऊपर चाकूओं से सिर पर वार किए। जिसके चलते वह नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं चला। उसके दोस्त ही उसे उठाकर असंध अस्पताल लेकर आए और मेडिकल करवाया। शिकायत में पीड़ित ने गांव के ही अनिल मान, बलिंद्र शर्मा उर्फ मोनू व अन्य लोगो पर हमले के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।