सोहन लाल ने 195 मतों से सरपंच पद चुनाव जीता है वह काबिले तारीफ है : संदीप

0
8

समाजसेवी संदीप गर्ग ने नवनिर्वाचित सरपंच सोहन लाल को मुंह मीठा करवाकर दी बधाई
लाडवा (नरेश गर्ग): स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग शुक्रवार को लाडवा के गांव संभालखा के नवनिर्वाचित सरपंच सोहन लाल व वार्ड नंबर 2 के पंच रणजीत सिंह को बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सोहन लाल ने 195 मतों से सरपंच पद का जो चुनाव जीता है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता ने एकमत होकर इनके पक्ष में वोट डाले हैं और इन को भारी बहुमत से जिताया है और अब इनका फर्ज बनता है कि वह अपने गांव की भलाई के लिए कार्य करें और गांव के अंदर जो पिछले काफी लंबे समय से विकास कार्य रुके पड़े हैं उनको शुरू करवाएं और गांव की समस्याओं को उठाकर उन्हें उनका समाधान करवाने का काम करें। वहीं इससे पूर्व उन्होंने उनका मिठाई खिलाकर नवनिर्वाचित सरपंच सोहनलाल व पंच रंजीत सिंह का मुंह मीठा करवाया और उन्हें बधाई दी। वहीं नवनिर्वाचित सरपंच सोहनलाल ने भी समाजसेवी संदीप गर्ग को आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और जो भी कार्य करने के लिए कहेंगे वह उनके लिए करेंगे, क्योंकि उन्होंने चुनाव में उनकी काफी मदद की है। वही गांव के लोगों ने जो उन पर विश्वास किया है और उनके पक्ष में वोट दी है उसका कर्ज उतारने का काम करेंगे। मौके पर पार्षद शेर सिंह, हितेश धीमान, सुमित, राजू आदि मौजूद थे।