195 वोट से जीत दर्ज कर सोहन लाल बने गांव सम्भालखा के सरपंच

0
33

लाडवा ब्लॉक के गांव सम्भालखा का सरपंच व पंच पद का चुनाव हुआ संपन्न
वार्ड 1 से शीशराम,  6 से रिक्की कुमार, 7 से कुसम रानी व 8 से सुमन रानी निर्र्विरोध बनी पंच,
लाडवा 15 जुन (नरेश गर्ग) खंड के गांव सम्भालखा में पंचायती राज के तहत हुए ग्राम पंचायत के चुनावों में सोहन लाल ने 195 वोटों से विजय प्राप्त की। जिसमें गांव में 920 में से कुल 840 वोट डली। वहीं आठ पंचों में से 4 पंच निर्विरोध चुने गए, जिनमें वार्ड एक से शीशराम, वार्ड 6 से रिक्की कुमार, वार्ड सात से कुसम रानी व वार्ड 8 से सुमन रानी पंच बनी। वहीं अन्य चार पंच पदों पर वार्ड 2 से रणजीत सिंह, वार्ड 3 से सीता देवी, वार्ड 4 से अंगराज व 5 से अमरजीत कौर ने चुनाव जीत कर पंच पद की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। वहीं पंच पद के लिए
गौरतलब है कि  गांव सम्भालखा में 4 फरवरी 2018 को पंचायती चुनाव हुआ था। जिसमें पूजा नोटियाल सरपंच बनी थी। इस बार 2023 में चुनाव अपने निर्धारित समय से 5 महीने  देरी से हुआ है। जिसमें सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशियों ने अपनी किस्म अजमाई थी।  जिसमें सोहन लाल,  अनमोल, सतीश कुमार व संजीव कुमार ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था। वहीं सोहन लाल को 399 वोट, अनमोल को 204, सतीश कुमार को 199 व संजीव कुमार 35 व 3 वोट नोटा पर डली। जिससे सोहन लाल ने 195 अधिक वोटें लेकर जीत दर्ज कर गांव की चौधर पर सरपंच पद के रुप में कब्जा कर लिया है।
यह चुनाव डयूटी मैजिस्ट्रेट लाडवा नायब तहसीलदार बलकार सिंह व उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र के डा. आशोक जागड़ा की देखरेख में शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाएं। वहीं पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के पुख्ता इंतजाम करवाए गए थे। चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने से प्रशासन ने सुख की संास ली। वहीं चुनाव के दौरान लाडवा डी एस पी तरुण सैनी, थाना प्रभारी प्रेम चंद ने मौके का निरीक्षण किया। वहीं जैसे ही चुनाव परिणामों की घोषणा हुई तो सरपंच सोहन लाल को उसके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं विजयी पंचो को भी उनके समर्थकों ने फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधार्ई दी। वहीं जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच का गांव में फूल मालाओं केे साथ जोरदार स्वागत किया। वहीं गांव के गुरुद्वारा व नगर खेड़े पर जाकर सबसे पहले माथा टेकने के बाद अपने गांव में प्रवेश किया। वहीं स्टालवार्ट फाऊंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने नवनिर्वाचित सरपंच सोहन लाल को उनकी बम्पर जीत पर हार्दिक बधाई दी।

गांव की भलाई के लिए करूंगा हर संभव प्रयास: सोहन लाल
गांव की नवनिर्वाचित सरपंच सोहन लाल ने कहा कि जिस हक से गांव के लोगों ने मुझ को अपने वोट देकर भारी बहुमत से विजय दिलाई। उसके कारण मैं अपने गांव के भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और गांव के लोगों की सेवा काम भी पूरे मन से करूंगा।