
रादौर(कुलदीप सैनी) : सैनी समाज रादौर की एक बैठक नई अनाज मंडी में आढ़ती बंसीलाल सैनी के कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सरंक्षक डा. बलदेव सैनी व प्रधान धनपत सैनी ने की। बैठक में सैनी धर्मशाला भूमि खरीदने के लिए चलाई जा रही मुहिम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया और आगामी रणनीति तय की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
डा. बलदेव सैनी व धनपत सैनी ने कहा कि रादौर में सैनी धर्मशाला का निर्माण कार्य की मुहिम अब अपने अंतिम चरण की ओर आगे बढ़ रही है। समाज के लोगों के सहयोग से जल्द ही इस मुहिम को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद समाज के लोगों को धर्मशाला निर्माण का सपना पूरा होगा। आज भी बैठक में मौजूद सदस्यों ने जल्द से जल्द इस मुहिम को सफल बनाने की रणनीति तय की है। इस अवसर पर नरेंद्र फतेहगढ़, संजय फतेहगढ़, रविकांत सैनी फतेहगढ़, सुरेश सैनी डेरा, बंसीलाल सैनी, रोशनलाल सैनी, जसपाल पोटली, रामलाल पोटली, रविंद्र सैनी पार्षद, बख्शीश सैनी पूर्णगढ़, सुमेर सैनी उन्हेड़ी, रणबीर उन्हेड़ी, हरपाल बकाना, मुकेश घेसपुर, हरपाल गुंदियाना, नरेश गुंदियाना, दिनेश खुर्दी इत्यादि मौजूद रहे।
