समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन में सेल्फी अभियान डोर टू डोर किया शुरू

0
26

बाबैन(रवि कुमार): बुधवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने बाबैन में सेल्फी अभियान डोर टू डोर शुरू किया और घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। संदीप गगज़् पिछले काफी दिनों से लाडवा हलके के कई गांवों का अभी तक डोर टू डोर दौरा कर चुके हैं। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले वह लाडवा हलके के प्रत्येक गांव में जाकर डोर टू डोर करेंगे ताकि लोगों की समस्याओं के बारे में जान सके और उनका निवारण करने का प्रयास कर सकें। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान पिछले काफी दिनों से चल रहा है और लाडवा हलके के काफी गांव उनके द्वारा कर भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक सूची तैयार की जा रही है। जिस गांव में जो-जो समस्याएं आ रही हैं उनको किस प्रकार से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह अपनी ओर से लाडवा हलके की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं। अगर 2024 के विधानसभा चुनावों में लाडवा हलके की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा तो वह हलके के लिए इतने काम करेंगे कि आज तक किसी भी विधायक ने नहीं किया होंगे। वही बाबैन के लोगों का भी बुधवार को समाजसेवी संदीप गर्ग को भरपूर समर्थन मिल रहा था। मौके पर मनोज धवन, सुमित बिन्दल, अमित बिन्दल, रविंद्र, राकेश अग्रवाल, लवली, योगेश मेहरा, चरण दास, रमेश खत्री, गोल्डी खुराना, अंकुश, संजय गुप्ता आदि मौजूद थे।