
ग्रामीण बोले 2024 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीताकर संदीप गर्ग को विधानसभा में भेजेंगे
बाबैन (रवि कुमार): स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से शनिवार को बाबैन के गांव बीड कालवा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11वां सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर स्वागत भी किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हल्के की हर महिला अपने आप कार्य कर अपने ऊपर आत्मनिर्भर रहें और अपने परिवार का पालन पोषण करने में सहयोग करें। उसी कड़ी में गांव बीड कालवा की महिलाओं के लिए सिलाई सेन्टर खोला गया है। जिसके कारण यहां की महिलाएं सिलाई सीख कर अपने घर पर लोगों के कपड़े बनाकर अपना रोजगार तो कर ही सकेगी। इसके साथ-साथ वह आत्मनिर्भर भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास घर का कामकाज करने के बाद कुछ समय है बच जाता है, जो कि वह व्यतीत करने के लिए उनके पास कोई भी काम नहीं होता। उसी कड़ी में उनके लिए एक सिलाई सेन्टर खोला गया है। इससे पहले भी उनकी ओर से लाडवा हल्के के गांवो में दस सिलाई सेंटर खोले गए हैं, जो सुचारू रूप से चल रहे हैं और जिन पर महिलाएं सिलाई सीख कर ग्रामीणों व अन्य लोगों के कपड़े बनाकर अपने आप को आत्मनिर्भर बना रही है। वहीं गांववासी पवन कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश, अमरजीत, मोनिका देवी, पूजा देवी, अमनदीप कौर, सरोज कुमारी, मनप्रीत, मुस्कान देवी, सुषमा, रेखा, दया, रजनी, चंद्रकोर, पूनम देवी, सविता देवी, रेणु देवी, राजरानी आदि ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य किए जा रहे हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने में लगे हुए हैं उससे यह साफ हो रहा है कि इन्हें किसी भी बात का प्रलोभन नहीं है, यह मात्र जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं और 2024 के विधानसभा चुनाव में लाडवा हल्के से भारी मतों से जीताकर इन्हें विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।
