
बाबैन (रवि कुमार) : गांव संघोर में सांगवान स्पोर्टस एकेडमी के द्वारा वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्लार्वट फाउडेशन के चयेरमैन व समाजसेवी संदीप गर्गने रिबन काटकर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राकेश कुमार ने की। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने खिलाड़ीयों को सबोधित करते हुए कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा। इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाडिय़ों से मुलाकात कर रहे हैं। संदीप गर्ग बाबैन क्षेत्र के गांव संघौर में वालीवाल प्रतियोगिता के शुभारंभ के उपरात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जिसकी जमीन पर अवैध खनन चल रहा, उस पर भी तत्काल एफआईआर दर्ज करवाए खनन विभाग- उपायुक्त अनीश यादव
संदीप गर्ग ने कहा कि बाबैन क्षेत्र के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन सरकार की अनदेखी व प्रशासन की अपेक्षा के कारण यहां के खिलाड़ी आगे नहीं आ पा रहे हैं। खिलाडिय़ों को सुविधाएं नहींं मिल रही बल्कि खिलाडिय़ों को स्वयं खर्चा करना पड़ रहा है। जिस कारण कईं खिलाडिय़ों की प्रतिभा दम तोड़ रही है। लेकिन अब वह ऐसा नहीं होने देंगे और प्रतिभावान खिलाडिय़ों को चिन्हित करेंगे और जो खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मादा रखते होंगे उसे आगे लाने का हर प्रयास किया जाएगा।
11 February 2023, Aaj Ka Rashifal
संदीप गर्ग ने कहा कि अगर लाडवा की जनता ने उन्हें कपान सौंपी तो इस क्षेत्र में मल्टीपल खेल स्टेडियम का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा जहां से प्रशिक्षण लेकर खिलाड़ी देश के गौरव के लिए खेलेंगे और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस वालीवाल प्रतियोगिता का पहला मैच बराड़ा टीम व शाहपुर करनाल की टीम के बीच एक रोचक मुकाबला खेला गया जिसमें शाहपुर करनाल की टीम ने बराड़ा की टीम को 2-0 से हरा दिया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके लिए किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। सिर्फ वह अपनी पढ़ाई व खेल पर ध्यान दें और अपने हल्के व अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़े। वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मौके पर सरपंच राकेश कुमार, खेल कोच अनिल सांगवान, रविन्द्र दुहन मंगौली जाटान, जगदीप सिंह, संदीप सांगवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
