
भारत शिक्षण संस्थान में जीवन में कभी धुम्रपान न करने की दिलाई शपथ
बाबैन (रवि कुमार): भारत ग्रुप ऑफ इस्टीटूट में इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट इंटरेक्शन सेल के सोजन्य से विश्व धुम्रपान निषेध दिवस मनाया गया । जिसका शुभारभ भारत ग्रुप के चेयरमेन ओमनाथ सैनी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत ग्रुप के निदेशक रूबेल शर्मा ने की। इस मौके पर धुम्रपान न करने बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया। संस्थान के प्रोफेसर सतीश कुमार ने विद्यार्थियों को धुम्रपान व तम्बाकू का प्रयोग न करने की सलाह दी। उन्होंने बताया की धुम्रपान करने से गले का कैंसर होता है जोकि एक जानलेवा बीमारी है। विद्यार्थियों को जीवन में कभी धुम्रपान न करने की शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर अमित शर्मा, नवीन शर्मा, विजेद्र शर्मा, प्रियंका अहिरवार, नेहा दत्त, नेहा शर्मा, प्रीती, रेनू, सहदेव कंबोज डॉ सुरेंदर प्रताप चित्रा, संदीप सैनी, अजय गुप्ता व परविंद्रर शर्मा उपस्थित रहे।
