
रादौर (कुलदीप सैनी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चमरोड़ी की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें स्कूल में हुए भवन निर्माण व मरम्मत के कार्य में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने के उदेश्य से दिया गया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्य इंदिरा देवी ने बताया कि सम्मान मिलने पर स्कूल व ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। स्कूल में हुए निर्माण कार्य से स्कूल की सुंदरता बढ़ी है।
