बैडमिंटन टूर्नामैंट के ओपन डबल्स में शुभम व मनु रहे प्रथम

0
10

शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): इलैवन स्टार वैल्फेयर सोसायटी द्वारा एमएन कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय पहले बैडमिंटन टूर्नामैंट में अंबाला के शुभम व मनु ने ओपन डबल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कुरूक्षेत्र के संजय व अभिलव द्वितीय स्थान पर रहे। यह जानकारी देते हुए इलैवन स्टार वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान राजेश वत्स ने बताया कि इस टूर्नामैंट में अंडर-11 में 16, अंडर-13 में 32, अंडर-15 में 16 व ओपन डबल्स टूर्नामैंट में 32 खिलाड़ी भाग लिया। उन्होंने बताया कि अंडर-11 में एकमजोत सिंह ने पहला व अंबाला के अंश ने दूसरा स्थान, अंडर-13 में समर ने पहला  व रिया ने दूसरा स्थान, अंडर-15 में कृष्णा गुप्ता ने पहला व अद्वितीय बठला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सोसायटी की ओर से मुख्यातिथि यशपाल वधवा ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मंच का संचालन दीपक धीमान ने किया। इस मौके पर चेयरमैन बरिंद्रपाल सिंह वधावन, राजेश चावला, रामकुमारी शर्मा, दीपक वत्स, राजेंद्र रावत, हरिंद्र पाल सिंह, दीपक धीमान, राजीव शर्मा, अश्वनी सिंगला, अनिल शर्मा, दारा सिंह, मुकेश वर्मा, किरणदीप आदि मौजूद थे।