
इन्द्री ||श्री श्याम परिवार इन्द्री द्वारा 24वीं श्री खाटू धाम (राजस्थान) यात्रा संपन्न हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए श्याम प्रेमी नमन अग्रवाल ने बताया कि इन्द्री से आयोजित इस धर्म यात्रा में 65 श्याम प्रेमी शामिल हुए जिन्हें श्री सालासर बाला जी धाम, श्री खाटू श्याम धाम, रानी सती धाम झुंझुनू और अग्रोहा धाम (हिसार) के दर्शन कराए गए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह इस धर्म यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें श्याम प्रेमी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस धर्मयात्रा में शामिल सभी श्याम प्रेमियों ने खाटू धाम पहुंच कर श्याम प्रभु के दर्शन किए और जयकारे लगाए। बस में ही श्याम प्रेमियों ने ताली कीर्तन किया। वहीं खाटू धाम पहुंचकर भी श्याम दरबार में भजन कीर्तन से हाजिरी लगाई। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, सूरज सलूजा ,राजीव सिंगला,बृजमोहन गर्ग,अमित गर्ग,वासु,हर्ष,हिमांशु,मोहन लाल ,रघुबीर जिंदल,रोहित सहित अन्य श्याम प्रेमी शामिल हुए।
